इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कैसे आप ऑनलाइन किराना स्टोर (Online Kirana Store) स्टार्ट कर सकते हैं अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर और उसको ऐप में कन्वर्ट करके कैसे आप एक बड़ा बिजनेस सेटअप कर सकते हैं किराना का ग्रॉसरी स्टोर्स का
देखिए चाहे वह किराना कभी अपनी सोच और कोई भी बिजनेस को सबसे पहले ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको ऑनलाइन आ सीट की आवश्यकता होती है उनमें से सबसे प्रमुख है उसका डोमेन नेम और एक होस्टिंग सो इस बिजनेस की सबसे इंपोर्टेंट चीज यह रहेगी कि आपको एक ऑनलाइन डोमेन नेम परचेज करना पड़ेगा उसकी Hosting लेनी पड़ेगी.

डोमेन नेम परचेस करना
सबसे पहले आपको एक डोमेन नेम परचेज करना पड़ेगा जो आपसे बिजनेस के रिलेटेड होगा आपका ब्रांड नेम जो होगा उस से रिलेटेड होगा लाइक abcmart.com abcmart.in, shivshaktimart.com, indiakiranamart.com , online-kirana-store.com etc, jiomart.com
Domain Name विभिन्न डोमेन रजिस्टार के पास से खरीद सकते हैं जिनमें से सबसे पॉपुलर है Godaddy, Hostinger एवं बहुत सारी अन्य कंपनीज सर्विसेस प्रोवाइड कराती है Domain Name अच्छी जगह से ही Purchase करें.
Hosting Plan परचेस करना
Hosting सेम वैसे ही कार्य करता है जैसे आपके कंप्यूटर ड्राइव में हार्ड ड्राइव कार्य कर्ता हैं और Hosting एक ऑनलाइन क्लाउडवेज प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपना डाटा सेव कर सकते हैं और पब्लिक उसको एक्सेस कर राइट दे सकते हैं और उसको अपने डोमेन नेम से प्वाइंट आउट करके उस डोमेन नेम के उसको चला सकते हैं कोई भी वेबसाइट बिना होस्टिंग के चल नहीं सकती है क्योंकि जो वेबसाइट का डाटा है वह सारा डाटा Hosting पर ही सेव रहता है, Hosting के लिए आपको एक Plan परचेस करना पड़ेगा उसके लिए विभिन्न होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के पास आ प्लान परचेस कर सकते हैं, अभी हम हमारी वेबसाइट के लिए Hostinger के Plan यूज़ कर रहे हैं
Hosting पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करना
Hosting पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करना है वर्डप्रेस कंटेंट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म है वर्डप्रेस की मदद से आप अपनी वेबसाइट को बहुत जल्दी से लाइव कर पाएंगे क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आपको किसी कोडिंग की आवश्यकता नहीं है पहले से ही आपको प्रेडिफाइंड टेंपलेट वगैरा मिलेंगे तो आप उनको इंस्टॉल कर लीजिए और नए प्रोडक्ट्स वहां पर ऐड कर दीजिए
किराना स्टोर (Online Kirana Store) की टेंपलेट इंस्टॉल करना
कोई भी किराना स्टोर की टेंपलेट सर्च (online Kirana Store) करके उसमें इंस्टॉल कर लीजिए और उस टेंपलेट को आप जैसे ही इंस्टॉल करेंगे